Jehanabad : राज्य में लगातार पुल और पुलियाएं गिरने की घटनाओं के बीच एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड के रतन बीघा गांव के पास भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत आमस-जयनगर एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन एक पुलिया अचानक धराशायी हो गई. इस हादसे में दो मजदूर बेतरह जख्मी हो गए, जबकि कुछ अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्पॉट पर पहुंची. जख्मियों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मौके पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही थी और निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ढलाई का काम चल रहा था और बिना उचित तकनीकी जांच के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
मोदनगंज थानेदार अभिषेक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दो मजदूर जख्मी हुए हैं और उन्हें पटना रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है और पूरी स्थिति की जांच की जा रही है. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब बिहार के कई जिलों में हाल के दिनों में पुल और पुलियाएं गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन और सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Also Read : GT vs RR : आज जयपुर में सजेगी IPL की महफिल, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट
Also Read : झारखंड में 2 मई तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
Also Read : 28 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल