Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वे अब एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में नहीं जाएंगे. CM ने आज यानी शनिवार को पटना में JDU के विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन में कहा कि वह अब किसी अन्य गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे और जो उनके साथ थे, उनके साथ ही रहेंगे. इससे पहले, CM ने मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान भी इसी संकल्प को दोहराया था. CM ने कहा, “हम अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. जो हमलोगों के साथ थे, उन्हीं के साथ रहेंगे. बीच में पार्टी के कुछ लोगों ने गड़बड़ी कर दी थी, जिससे वे उधर चले गए थे, लेकिन अब हम कभी नहीं जाएंगे.”
नीतीश कुमार के इस बयान पर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तंज कसा है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सवाल किया है कि CM बार-बार सफाई क्यों दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को क्या हो गया है कि उन्हें बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि वे अब इधर उधर नहीं जाएंगे. जनता अब उनकी बातों पर विश्वास नहीं कर पा रही है.” नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक हलचल में फिर से गर्मी आ गई है, और उनकी राजनीतिक भविष्यवाणी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं.
Also Read : पूर्वी चंपारण में एक अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार… जानें मामला
Also Read : ज्वेलरी शोरूम से सोने से भरा बॉक्स उड़ा ले गये चोर, CCTV खंगाल रही पुलिस
Also Read : रांची स्टेशन पर RPF ने जब्त की शराब, ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई