Johar Live Desk : हरियाणा के नूंह जिले से आज यानी शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे सफाई कार्य कर रहे कर्मचारियों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में छह महिला सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बेतरह जख्मी हो गए हैं. घटना फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिम बास गांव के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब 11 सफाई कर्मचारी, जिनमें 10 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे, एक्सप्रेसवे की सफाई में जुटे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर कर्मचारियों को टक्कर मारते हुए निकल गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई बॉडी क्षत-विक्षत हो गए. चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और जख्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और रोड सेफ्टी एजेंसी की टीमें मौके पर पहुंचीं और एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. हादसे की जांच के लिए CCTV फुटेज व अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं.
Also Read : PM मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- आपके हाथों में देश का भविष्य
Also Read : South Eastern रेलवे के यात्रियों की सुविधा के लिए अजय राय ने उठाई आवाज
Also Read : धनबाद में ATS की रेड, प्रतिबंधित संगठन को लेकर हुई कार्रवाई, 3 संदिग्ध हिरासत में
Also Read : मद्रास यूनिवर्सिटी में फ्री एजुकेशन स्कीम के लिए आवेदन शुरू, जानें DETAILS
Also Read : लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन के दौरान राजनयिक ने दी गला रेतने की धमकी