Ranchi : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स के 100 डॉक्टरों की प्रमोशन की फाइल मंगाई है। स्वास्थ्य मंत्री इस फाइल पर स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह के साथ चर्चा करेंगे। मंत्री ने साफ कहा है कि समीक्षा के बाद ही चयनित डॉक्टरों की लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, जिन डॉक्टरों का चयन नहीं हो सका है, उनका पुनः इंटरव्यू लिया जा सकता है।
नवंबर में हुआ था इंटरव्यू
बताया गया है कि जिन डॉक्टरों का प्रमोशन होना है, उनका इंटरव्यू नवंबर 2024 में ही लिया गया था। इसमें करीब 100 डॉक्टरों ने भाग लिया था। इस प्रक्रिया में बाहरी विशेषज्ञ भी शामिल थे और इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग भी की गई थी। चयन के बाद लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई थी, लेकिन रिम्स गवर्निंग बॉडी (GB) की 59वीं बैठक में सदस्यों की सहमति न होने के कारण यह पास नहीं हो पाई।
आज से हेल्थ मैप में शुरू होगी एमआरआई सुविधा
इसके साथ ही एक और अच्छी खबर यह है कि शनिवार, 26 अप्रैल 2025 से रिम्स में आयुष्मान और बीपीएल मरीजों के लिए एमआरआई जांच अब हेल्थ मैप जांच एजेंसी के जरिए शुरू होगी। शुक्रवार को रिम्स प्रबंधन और हेल्थ मैप के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अब इन मरीजों के लिए एलाऊ फ्री की एक पंजी तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर हेल्थ मैप को हर महीने का बिल जमा करना होगा और उसी के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
Also Read : महिला की संदिग्ध मौ’त, ससुराल वालों पर ह’त्या का आरोप
Also Read : हथियारबंद अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हुई फा’यरिंग
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 26 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी करे केन्द्र सरकार : डॉ. इरफान अंसारी