Chatra : चतरा जिला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक हथियारबंद अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी गांव में हथियार लेकर खुलेआम घूम रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम स्पॉट पर पहुंची, लेकिन अपराधी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. घटना केवाल गांव की है.
फायरिंग में थाने के चौकीदार रामप्रवेश कुमार जख्मी हो गए. गोली उनकी बांह में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. घटना के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी की पहचान केवाल गांव निवासी मुनेश्वर गंझू के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही SP विकास कुमार पांडेय, SDPO संदीप सुमन और थानेदार विपिन कुमार अस्पताल पहुंचे और जख्मी चौकीदार का हालचाल लिया.
SP विकास कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, हालांकि पुलिस की तत्परता से हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 26 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी करे केन्द्र सरकार : डॉ. इरफान अंसारी
Also Read : रक्तदान जीवनदान है, समय-समय पर दान करते रहें खू’न : एसपी
Also Read : BJP सांसद निशिकांत दुबे के ‘शाही जलसे’ पर JMM का प्रहार, क्या बोले पार्टी महासचिव… जानें
Also Read : 6 लाख का सरकारी पाइप टपाकर हो रहे थे बॉर्डर पार, मगर…
Also Read : कंटेनर से पार कर दी थी नयी बोलेरो, दो धराये
Also Read : अस्पतालों में उपलब्ध होंगी सारी जरूरी मशीनें : अजय कुमार सिंह