Bhagalpur : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में बड़ी चूक उस समय उजागर हुई जब वे भागलपुर स्थित तिलका मांझी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. दीप प्रज्जवलन के दौरान एक छात्र ने अचानक मंच पर दौड़ते हुए राज्यपाल की ओर कागज के पर्चे फेंक दिए. हालांकि, राज्यपाल की दूरी के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही को दर्शाती है.
PG IRPM विभाग के छात्र आलोक कुमार ने राज्यपाल की ओर दौड़ते हुए पर्चे फेंके. पर्चों में विश्वविद्यालय की अनियमितताएं, परीक्षा परिणाम में देरी, और छात्र हितों की अनदेखी जैसे मुद्दे थे. जैसे ही छात्र नारेबाजी करते हुए राज्यपाल की ओर बढ़ा, सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया. आननफानन में ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर हिरासत में लिया और उसकी पूछताछ की जा रही है.
इस घटना के बाद समारोह स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, लेकिन पुलिस कर्मियों की मदद से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. राज्यपाल ने बाद में समारोह में 150 से अधिक PhD और विभिन्न संकायों के टॉपर्स को उपाधियां, स्मृति चिह्न और गोल्ड मेडल प्रदान किए. इसके अलावा, 4500 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारियों को शपथ दिलाई गई.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा व्यवस्था में हुई इस चूक को VVIP सुरक्षा प्रोटोकॉल की भारी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने घटना के बारे में जांच शुरू कर दी है.
Also Read : तेज रफ्तार हाइवा ने महिला को कुचला, मौ’त
Also Read : जवानों के बड़े ऑपरेशन से बेचैन हुए नक्सली, कार्रवाई रोकने की अपील की
Also Read : समाज सेवी मेधा पाटकर हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट…
Also Read : बिहार कैबिनेट : नीतीश सरकार ने 3887 पदों पर निकाली बंपर बहाली, नए कॉलेज और हवाई सेवा को मिली मंजूरी