Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 20 मई से 22 मई तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस बार कुल 789 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 3.55 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. 11वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों से 5 विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. सभी विषयों के लिए 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर छात्रों को OMR शीट पर देने होंगे. परीक्षा का आयोजन दो पाली में होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:45 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से होगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख
विद्यार्थी 13 मई से JAC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में विद्यार्थियों को 5 में से 4 विषयों में पास होना अनिवार्य होगा. साथ ही, परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा.
आंतरिक मूल्यांकन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
इस बार प्रत्येक विषय के लिए 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन भी किया जाएगा. यह आंतरिक मूल्यांकन स्कूल प्रबंधन द्वारा तय फॉर्मेट में भरकर JAC को भेजा जाएगा, और 23 मई से 31 मई के बीच इसे JAC की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश
JAC सचिव जयंत मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. सभी जिलों के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही, परीक्षा समाप्त होते ही OMR शीट को समय पर भेजने की भी व्यवस्था की जाएगी. इस बार परीक्षा परिणाम जून के तीसरे सप्ताह तक जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, यह परीक्षा CBSE के मुकाबले थोड़ी देर से हो रही है. लेकिन जैक का लक्ष्य है कि परिणाम जल्दी घोषित किए जाएं.
Also Read : बिहार में मंत्रियों को नए जिलों का प्रभार सौंपा गया, देखें पूरी LIST