Johar live desk: हरियाणा के गुरुग्राम में रैपिडो राइड चालक पर महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. आरोपी चालक ने महिला को आपतिजनक मैसेज भेजे. हालांकि, बाद में महिला के पति ने रैपिडो चालक को धर लिया और मजा चखाया. पति ने इसका वीडियो भी बनाया और शेयर किया. उधर, घटना के बाद कंपनी ने चालक को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया. आरोपी भी माफी मांगता नजर आया.
दरअसल, हुआ यूं कि गुरुग्राम में एक महिला ने रैपिडो बुक की. इस पर जब ड्राइवर उसके घर के नीचे पहुंचा तो आरोपी ने उसे मैसेज भेजे और कहा कि मैं आपका घर के नीचे खड़ा हूं और अपना फ्टैल का नंबर दो. इस दौरान आरोपी ने महिला को अपना नंबर भी मैसेज किया. हालांकि, महिला के पति ने आरोपी को दबोच लिया।
View this post on Instagram
महिला के पति ने बताया कि आरोपी ड्राइवर किसी और के रैपिडो आईडी का उपयोग कर रहा था और ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं.महिला के पति अभिमन्यु से ड्राइवर ने माफी मांगी और कहा कि यह एक गलतफहमी थी. ड्राइवर ने दावा किया कि महिला ने उसके संदेश को गलत तरीके से समझा. उधर, अपनी पोस्ट में रैपिडो को टैग करते हुए अभिमन्यु ने कंपनी से सवाल किया. अभियन्यु ने आरोपी को पकड़े रखा और वीडियो भी बनाया. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफ कि और कहा कि उन्होंने आरोपी का सामना किया और महिलाओं की सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया. “मैं डर गया हूँ.. मैं केवल कल्पना कर सकता हूँ कि आपकी पत्नी अभी क्या महसूस कर रही है. मुझे खुशी है कि आपने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला,” एक यूजर्स ने लिखा कि “महिला सुरक्षा हमेशा हमारे देश में मजाक रही है.वहीं, रैपिडो ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्राइवर और अन्य शामिल शख्स को उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित” कर दिया गया है और हम गलत आचरण को बहुत गंभीरता से लेते हैं.