Johar Live Desk : पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. इसके बाद भारत में गुस्से की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग तेज हो गई. इस मुद्दे पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने का ऐलान कर दिया है. FWICE ने 2019 में जारी किए गए निर्देशों को दोहराते हुए साफ कहा है कि न तो कोई पाकिस्तानी कलाकार भारत में काम करेगा और न ही भारतीय कलाकार उनके साथ सहयोग करेंगे.
‘अबीर गुलाल’ विवादों में
इस बैन का सीधा असर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर पड़ा है. यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, जिसमें फवाद खान लंबे समय बाद भारत में वापसी कर रहे थे. लेकिन हमले के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए FWICE ने फिल्म पर भी सख्त रुख अपनाया है. FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा, “’अबीर गुलाल’ किसी भी सूरत में भारत में रिलीज नहीं होगी. यदि फिल्म रिलीज की जाती है, तो इसके निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.” फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है.
क्या है FWICE का आदेश?
FWICE ने स्पष्ट किया कि बैन केवल एक्टर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पाकिस्तानी गायकों, तकनीशियनों और अन्य फिल्म से जुड़े पेशेवरों को भी शामिल किया गया है. संगठन ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से अपील की है कि वह राष्ट्रहित को प्राथमिकता दें और ऐसे किसी भी सहयोग से दूर रहें जो भारत की सुरक्षा और सम्मान के खिलाफ हो.
Also Read : CM हेमंत, विधायक कल्पना और DGP के खिलाफ किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल, गिरफ्तार