Patna : पटना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस साल विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब BA, BSc और B.Com ऑनर्स कोर्स में नामांकन केवल इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार इस साल कुल 4000 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. आवेदन शुल्क ₹1100 निर्धारित किया गया है, और हर अतिरिक्त फॉर्म पर ₹50 अलग से देना होगा. अभ्यर्थी प्रवेश के लिए 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
रेगुलर और वोकेशनल कोर्स के लिए अलग-अलग आवेदन
पटना साइंस कॉलेज, BN कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में B.Sc ऑनर्स, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में BA ऑनर्स और वाणिज्य महाविद्यालय एवं मगध महिला कॉलेज में B.Com ऑनर्स कोर्स में दाख़िला मेरिट के आधार पर होगा. रेगुलर और सेल्फ-फाइनेंस (वोकेशनल) कोर्स के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग फॉर्म भरना होगा.
BFA और LLB कोर्स में होगा एंट्रेंस
जहां एक ओर अधिकतर कोर्स में एंट्रेंस परीक्षा को समाप्त कर दिया गया है, वहीं पटना लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय LLB और कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में चार वर्षीय BFA कोर्स में दाख़िले के लिए एंट्रेंस एग्जाम ली जाएगी.
Also Read : भारत ने पाकिस्तान सरकार की Website और X अकाउंट को किया ब्लॉक
Also Read : सरकारी स्कूलों और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को इस दिन से मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
Also Read : जम्मू कश्मीर में मुठभेड़, एक फौजी शहीद, गोलीबारी जारी
Also Read : झारखंड के इन जिलों के DEO पर गिरी गाज, रोका गया वेतन
Also Read : 30 घंटे से चल रहा ऑपरेशन, कई नक्सली ढेर, 100 IED बरामद, 10 हजार जवानों ने घेरा इलाका