Ranchi : झारखंड के 15 जिले के DEO के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल इन जिलों के शिक्षा पदाधिकारी के अप्रैल के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसके मुताबिक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
इन सभी जिलों के DEO से पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके इस कार्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाये? माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि निदेशालय द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर राशि उपलब्ध कराये जाने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सात अप्रैल को ही राशि आवंटन से संबंधित पत्र जिलों को भेज दिया गया था. 23 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक कोषागार से राशि की निकासी नहीं की गयी थी.
जिन जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) पर गाज गिरी है उनमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पलामू, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, गोड्डा जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं.
Also Read : RCB vs RR : संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग करेंगे कप्तानी, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : झारखंड में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी, जानें कब मिल सकती है गर्मी से राहत
Also Read : व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं पुस्तकें : डॉक्टर डीडी भंडारी
Also Read : SSP ने की क्राइम मीटिंग, तमाम DSP और थानेदारों को क्राइम कंट्रोल का सख्त निर्देश
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 24 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : पहलगाम की घटना पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा