Johar Live Desk : IPL 2025 का 42वां मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. रजत पाटीदार की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन कर रही RCB इस सीजन में अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में +0.472 पॉइंट्स के साथ 4वें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अभी तक निराशाजनक रहा है, वह 8 मैचों में महज़ 2 जीत के साथ RR 4 अंकों पर है और -0.633 के नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर खिसक गई है.
संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग को कप्तानी
राजस्थान की टीम को इस अहम मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण आज का मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति में युवा ऑलराउंडर रियान पराग टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. यह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी, खासकर आरसीबी जैसी फॉर्म में चल रही टीम के खिलाफ.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन IPL 2025 में इसका मिजाज कुछ अलग देखने को मिला है. इस सीजन यहां अब तक हुए तीनों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है और सभी मैच हार गई है. पिच पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा. दूसरी पारी में ओस के चलते बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो सकती है.
मौसम का हाल
बेंगलुरु में आज का मौसम क्रिकेट के लिहाज से काफी हद तक अनुकूल रहने की उम्मीद है. हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री तक रहने की संभावना है. हालांकि, शाम के समय उमस बढ़ सकती है. पिछले मैच में बारिश के कारण ओवर घटा दिए गए थे, लेकिन इस बार दर्शकों को पूरे 20 ओवर के मुकाबले की उम्मीद है.
टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और कई भाषा विकल्पों के साथ लाइव आंकड़े भी देखे जा सकते हैं.
संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स (RR) : रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, शिम्रोन हेटमायर, महेश थीक्षाना, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे.
मुकाबले पर रहेगी सबकी नजर
आरसीबी की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी, वहीं राजस्थान की टीम हर हाल में वापसी करना चाहेगी. रजत पाटीदार बनाम रियान पराग की कप्तानी में यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है.
Also Read : झारखंड में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी, जानें कब मिल सकती है गर्मी से राहत