New Delhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ दिया और बुधवार सुबह दिल्ली लौटते ही एयरपोर्ट पर आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे।
बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं और आगे की सुरक्षा रणनीतियों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन हमला होते ही उन्होंने अन्य कार्यक्रम रद्द कर भारत लौटने का फैसला किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुलाई आपात बैठक
हमले की सूचना मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से बातचीत की और तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना होने की तैयारी की। इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें आईबी चीफ, गृह सचिव, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े।
अमित शाह का बयान
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस जघन्य हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
सीएम उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को “अमानवीय और घृणित” करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना की निंदा के लिए शब्द भी कम हैं और वह तुरंत श्रीनगर लौट रहे हैं।
हमले में 26 लोगों की मौत, 20 घायल
मंगलवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। इस हमले की पूरे देश और दुनिया ने निंदा की है।
Also Read : झारखंड के कई जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी