Ranchi : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोरखपुर कैंट रेलखंड में विकास कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें आगामी दिनों में रद्द रहेंगी. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
यें ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर रहेंगी रद्द :
- रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस: 25 अप्रैल और 2 मई को रद्द
- गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस: 26 अप्रैल और 3 मई को रद्द
- गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस: 24 अप्रैल से 3 मई तक रद्द
- संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस: 26 अप्रैल से 5 मई तक रद्द
- मौर्य एक्सप्रेस (हटिया-संबलपुर): 24 अप्रैल को रद्द
- मौर्य एक्सप्रेस (संबलपुर-हटिया): 24 अप्रैल को रद्द
- इसके अलावा, अन्य राज्यों से गोरखपुर आने-जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी रद्द किया गया है:
- पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (11037): 2 मई को रद्द
- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (11038): 3 मई को रद्द
- गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस (12511): 1, 2 और 4 मई को रद्द
- कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस (12512): 30 अप्रैल, 4, 6 और 7 मई को रद्द
- गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12589): 30 अप्रैल को रद्द
- सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (12590): 1 मई को रद्द
- गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12591): 26 अप्रैल को रद्द
बिहार को मिलेगी नई ट्रेन सेवा
वहीं दूसरी ओर, बिहारवासियों के लिए एक खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के सहरसा और महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच नॉन एसी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए एक किफायती और आरामदायक विकल्प होगी.
अमृत भारत ट्रेनें पहले से दो मार्गों पर संचालित हो रही हैं :
- दरभंगा – अयोध्या – आनंद विहार मार्ग
- मालदा टाउन – सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस मार्ग
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें.
Also Read : झारखंड के कई जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी
Also Read : आतंकी हमले के बाद पहलगाम में चल रहा सर्च ऑपरेशन, किस-किस की हुई मौ’त… देखिए लिस्ट
Also Read : ED Raid : ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के पैतृक गांव से मिले 1.30 करोड़ कैश
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 23 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : J&K के पहलगांव में बड़ा आतंकी ह’मला,नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को बनाया निशाना, 27 की मौ’त, कई घायल