Ranchi : झारखंड समेत पूरे देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बीते कुछ दिनों की आंधी-बारिश के बाद अब गर्मी ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में हीटवेव के मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची से लेकर सुदूर जिलों तक पारा तेजी से चढ़ने लगा है और लू के थपेड़े जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. आज रांची में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की और बढ़ोतरी हो सकती है.
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
आज यानी 23 अप्रैल को मौसम विभाग ने रांची, बोकारो, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, लोहरदगा, धनबाद, पाकुड़, जामताड़ा, और गोड्डा में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक इन जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वातावरण में नमी अधिक होने से तापमान से कहीं ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है. इसी वजह से हीटवेव का असर और ज्यादा गंभीर हो रहा है. पलामू, गढ़वा, चतरा और कोडरमा में हालात होंगे और गंभीर इन इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की आशंका है. जिससे हीटवेव की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
हीटवेव से बचाव के जरूरी उपाय :
- दोपहर के समय (11 से 3 बजे) बाहर निकलने से बचें,
- टोपी, छतरी, गमछा या रुमाल से सिर व गर्दन ढंककर रखें,
- खूब पानी पिएं, डिहाइड्रेशन से बचें,
- लस्सी, छाछ, नींबू पानी, तोरानी जैसे पेय का सेवन करें,
- खेतों या बाहर काम करते समय बीच-बीच में छांव में आराम करें.
Also Read : आतंकी हमले के बाद पहलगाम में चल रहा सर्च ऑपरेशन, किस-किस की हुई मौ’त… देखिए लिस्ट