Ranchi : राजधानी रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश और वज्रपात के बाद अब एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. झारखंड में तेज़ गर्मी का दौर फिर शुरू हो गया है. जिससे आने वाले दिनों में तापमान में और भी तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
तापमान 40 डिग्री के पार
राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी रांची का तापमान 37 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि डालटेनगंज में तापमान 41.8 डिग्री, गढ़वा में 40.5 डिग्री, सरायकेला में 40.7 डिग्री और गुमला में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इन बढ़ते तापमानों के चलते आम लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है और दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा देखा जा रहा है.
हीटवेव का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. इसके चलते पलामू, गढ़वा, चतरा और कोडरमा जैसे जिलों में हीटवेव की स्थिति और गंभीर हो सकती है. विशेषज्ञों ने लोगों को दिन के समय बाहर निकलने से बचने, धूप में सीधे संपर्क से दूर रहने और अधिक पानी पीने की सलाह दी है. स्कूल प्रशासन और अन्य संस्थानों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
Also Read : बोकारो में भी ED की रेड
Also Read : BREAKING : रांची के हरिओम टावर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : पेट की गर्मी से हैं परेशान तो अपनाएं ये सात उपाय
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 22 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : डॉ राजकुमार ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, बोले- गलत इल्जाम लगा पद से हटाया