Bhagalpur : आज यानी सोमवार को भागलपुर जिला के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत DPO बबीता कुमारी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (RTE) के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की स्थिति का मूल्यांकन करना था.
निरीक्षण के दौरान DPO बबीता कुमारी ने सत्र 2022 से 2024 तक के RTE कोटे के छात्रों से बातचीत की और उनके अभिभावकों से फोन पर फीडबैक भी लिया. उन्होंने विद्यालय के पंजीयन प्रमाण पत्र, शिक्षकों की जानकारी, छात्रों की विवरणी, यूनिफॉर्म, किताबों, उपस्थिति पंजी, पोशाक विवरणिका और प्रतिपूर्ति राशि सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच की और निरीक्षण पुस्तिका पर अपनी रिपोर्ट तैयार की.
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की सीवरेज व्यवस्था पर ध्यान देते हुए उन्होंने नाली पर उचित सीवरेज लगाने का निर्देश भी विद्यालय प्रबंधन को दिया. निरीक्षण के बाद DPO ने विद्यालय की सामान्य व्यवस्था और RTE कोटे के क्रियान्वयन को संतोषजनक बताया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के एपीओ रूस्तम अली, प्रधानाध्यापक विश्वास झा, निर्देशिका शिखा कुमारी, सौरव कुमार, सपना पांडेय, आशीष कुमार और खुशी कुमारी भी उपस्थित रहे.
DPO बबीता कुमारी ने कहा कि आगे भी औचक निरीक्षण की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि अभिभावकों को बच्चों के दाखिले में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा आरटीई छात्रों से किताब, पोशाक या मासिक फीस जैसे मदों में कोई राशि ना ली जाए.
Also Read : सड़क दुर्घटना में 9 वर्षीय बच्ची की मौ’त, लोगों ने किया जाम सड़क
Also Read : कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय निलंबित… जानें क्यों
Also Read : पूर्व डीजीपी का बेटा बोला- मम्मी और बहन ने पापा को मा’र डाला
Also Read : लालू प्रसाद यादव को AIIMS से मिली छुट्टी, अब पूरी तरह स्वस्थ
Also Read : किराना दुकान में प्रतिस्पर्धा को लेकर बवाल, एक बुजुर्ग की मौ’त