East Champaran (Motihari) : पूर्वी चंपारण जिला में आज यानी सोमवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटना घटी. जहां बैंक का कैश ले जा रही एक तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मोतिहारी-बेतिया राजमार्ग की है. मृतक की शिनाख्त फुलवरिया गांव निवासी चंदन कुमार की बेटी आरुषि कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची की बॉडी को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और लकड़ी के गट्ठर के साथ उच्च पथ को जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है, इसलिए सड़क पर ब्रेकर बनाया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए. जाम के कारण मोतिहारी-बेतिया मार्ग पर कई घंटों तक यातायात ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
सूचना मिलते ही स्पॉट पर सुगौली थानाप्रभारी अमित कुमार सिंह, अंचलाधिकारी कुंदन कुमार और फुलवरिया पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद कुशवाहा पहुंचे. अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया और मार्ग पर यातायात बहाल करवाया. अंचलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और सड़क पर ब्रेकर निर्माण की पहल की जाएगी. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए भी संबंधित विभागों से अनुरोध किया जाएगा.
Also Read : रांची DC ने की आला अधिकारियों संग बैठक, दिये कई जरूरी निर्देश
Also Read : कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय निलंबित… जानें क्यों
Also Read : इनामी विवेक, अरविंद और साहेब के खात्मे के बाद इस जोन से नक्सलियों का पत्ता साफ
Also Read : पूर्व डीजीपी का बेटा बोला- मम्मी और बहन ने पापा को मा’र डाला