Buxar : बक्सर के दलसागर खेल मैदान में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा के विफल होने का खामियाजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय को उठाना पड़ा है. पार्टी ने सभा की असफलता को गंभीरता से लेते हुए डॉ. पांडेय को तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित कर दिया है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 20 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में तैयारियों की भारी कमी और पार्टी नेताओं के बीच आपसी समन्वय का पूर्णतः अभाव देखने को मिला. रैली स्थल पर लगाई गई कुर्सियों की तुलना में 10 प्रतिशत से भी कम भीड़ जुटी, जिससे आयोजन की विफलता साफ झलकती है.
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया कि जिला कांग्रेस कमिटी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में असफल रही. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की लचर भूमिका के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ सकी. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय नेता जनता को सभा में लाने के बजाय मंच पर फोटो खिंचवाने और व्यक्तिगत प्रचार में ज्यादा व्यस्त दिखाई दिए. इसी लापरवाही को लेकर पार्टी नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की. डॉ. मनोज पांडेय की निलंबन की खबर के बाद बक्सर जिले की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. स्थानीय संगठन में बदलाव की अटकलें भी तेज हो गई हैं. अब देखना होगा कि पार्टी जिला इकाई में कौन नया नेतृत्व संभालेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में इसका क्या असर देखने को मिलेगा.
Also Read : हजारीबाग के एक झील में डूबने से युवक की मौ’त
Also Read : पूर्व डीजीपी का बेटा बोला- मम्मी और बहन ने पापा को मा’र डाला
Also Read : इन मुद्दों को लेकर BMS का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा वित्त मंत्री के पास
Also Read : लालू प्रसाद यादव को AIIMS से मिली छुट्टी, अब पूरी तरह स्वस्थ