Ranchi/Bokaro : झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी सीसीएम (सेंट्रल कमिटी मेंबर) प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, साहेब राम मांझी और अरविंद यादव सहित आठ नक्सली शामिल हैं। यह मुठभेड़ जिले के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के लालपनिया स्थित लुगु पहाड़ी में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई है। अभी भी जंगल में अभियान रुक रुक कर जारी है। इस अभियान को सीआरपीएफ आईजी साकेत कुमार सिंह, आईजी ऑपेरशन अमोल विणुकान्त होमकर खुद से मॉनिटरिंग कर रहे थे। दोनों वरीय पदाधिकारी एक-एक इनपुट अभियान का नेतृत्व करने वाली टीम से सांझा कर रहे थे। विशेष खबर अपडेट हो रहा है।
बोकारो एनका’उंटर : गो’लियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, देखें वीडियो डायरेक्ट स्पॉट से…#bokaro #Bokaropolice #JharkhandBokaronews #Bokaronews #jharkhandlatestnews #joharlive #BokaroEncounter #encounter @bokaropolice pic.twitter.com/1ri8OIwDFz
— Johar Live (@joharliveonweb) April 21, 2025
क्या है मामला :
झारखंड के बोकारो में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं. एनकाउंटर जिले के लालपनिया थाना क्षेत्र लुगू और झुमरा पहाड़ के बीच जंगली इलाके में हुई. घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये के इनामी विवेक, साहेब राम मांझी और अरविंद यादव शामिल हैं.
मुठभेड़ सुबह करीब 5:30 बजे शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि नक्सली एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी के बाद सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर लुगुबरू और झुमरा पहाड़ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) बरामद की है. मारे गए दो नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.
झारखंड DGP ने कहा कि…
झारखंड DGP ने बताया कि मुठभेड़ में एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली विवेक मारा गया है. अब तक कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, और बाकी की पहचान का काम चल रहा है. अभी और नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी है. सर्च ऑपरेशन जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर CRPF और जिला पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की.
तीन महीने पहले भी हुई थी मुठभेड़
गौरतलब है कि इससे पहले 22 जनवरी को भी बोकारो जिला में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए थे. उस समय मारे गए नक्सलियों में मनोज बास्की और 15 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी शांति देवी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि इस बार की कार्रवाई भी 20 जनवरी को गिरफ्तार किए गए 15 लाख के इनामी नक्सली से मिले इनपुट के आधार पर की गई.
सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी
लगातार की जा रही इस तरह की कार्रवाई से स्पष्ट है कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ बेहद सख्त और योजनाबद्ध तरीके से अभियान चला रहे हैं. इस ताज़ा सफलता को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी जीत माना जा रहा है. झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों की सराहना की है और कहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक अहम मोड़ साबित होगा.
Also Read : बोकारो में मुठभेड़, छह नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां जब्त