Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा और सांसद निशिकांत दुबे के हालिया विवादास्पद बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने संयुक्त रूप से इस प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
22 अप्रैल को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि हाल ही में आयोजित बेलगामी अधिवेशन और कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में आगामी 22 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 40 दिनों तक चलने वाले संविधान बचाओ अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैलियों का आयोजन किया जाएगा.
निशिकांत दुबे के बयान की तीखी निंदा
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उच्चतम न्यायालय एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे “भड़काऊ, असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी” करार दिया. उन्होंने कहा, “यह बयान सिर्फ न्यायपालिका का नहीं, बल्कि संविधान की मूल भावना और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला है.” उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान भाजपा नेतृत्व के इशारे पर दिया गया है और पार्टी इसे दरकिनार कर अपना पल्ला झाड़ रही है.
न्यायपालिका की अवमानना का मामला
प्रदीप यादव ने कहा कि सांसद दुबे का यह बयान सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के दायरे में आता है और क्रिमिनल रिट का मामला बनता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ, तो कांग्रेस इस मुद्दे पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी. उन्होंने भाजपा से मांग की कि वह निशिकांत दुबे को पार्टी से बर्खास्त करे और प्रधानमंत्री देश से माफी मांगें.
कांग्रेस का स्पष्ट संदेश: संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
कांग्रेस नेताओं ने साफ किया कि पार्टी हमेशा संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी रहेगी. संवाददाता सम्मेलन में विधायक सुरेश बैठा, अनादि ब्रह्म, राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुजनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह और राजन वर्मा भी मौजूद थे.
Also Read : DHANUSH की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी भीषण आ’ग