Bettiah : पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया पुलिस लाइन में बीती देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई. जब एक सिपाही ने अपने ही सहयोगी पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जवान की शिनाख्त सोनू कुमार के तौर पर की गई है, जबकि आरोपित सिपाही का नाम परमजीत है. घटना के बाद पुलिस लाइन में गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. बता दें कि परमजीत ने अपने साथी सोनू कुमार पर लगातार 11 गोलियां चलाई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सोनू और परमजीत के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी. घटना के बाद आरोपित सिपाही परमजीत ने अपनी राइफल के साथ पुलिस लाइन की छत पर चढ़कर आत्मसमर्पण करने की कोशिश की. पुलिस को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
DIG हरकिशोर राय ने कहा कि दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. बेतिया मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस घटना के पीछे कोई पूर्व की योजनाबद्ध साजिश तो नहीं थी.
Also Read : मल्लिकार्जुन खरगे ने NDA पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के षड्यंत्र को करना होगा बेनकाब
Also Read : शानदार एयर शो का भव्य समापन, फाइटर प्लेंस की हैरतअंगेज करतब देख मंत्रमुग्ध हुए लोग