Ranchi : रांची के पूर्व वार्ड काउंसलर जावेद अख्तर ने रांची के विधायक सी पी सिंह के खिलाफ बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. दरअसल ये मामला विधायक सी पी सिंह के द्वारा एक न्यूज चैनल में पत्रकारों को मुसलमानों के खिलाफ दिए गए एक बयान से जुड़ा है जो अब तूल पकड़ता नजर आरहा है.
क्या है मामला :
बता दें कि इस FIR में आदतन अभीयुकत यानि रांची के विधायक सी पी सिंह के द्वारा मुमवमानो के खिलाफ अभद्र भाषा “जिहादी कह कर धार्मिक भावनाओं को अहात करने और धमों के बीच दुशमनी को बढ़ावा देते हुए नफरत को फैलाने सहित दंगा भडकाने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता जावेद अख्तर ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि 17 अप्रैल 2025 को रांची के विधायक सीपी सिंह ने लोकतंत्र 19 चैनल में पत्रकारों को जवाब देते हुए जानबुझक कर मुसलमानों को जिहादी कह कर धार्मिक भावनाओं को जंहात करते हुए समाज में नफरत फैलाकर दंगा भडकाने का प्रयास किया.
शिकायत ने FIR में बताया गया है कि विधायक सी पी सिंह ने Loktantra19 न्यूज चैनल के लिंक https:Llyoutu.be/atm50v5vggesi=J6-Ghnak537G9Dfu में जवाब देते हुए पुरे कौम को जिहादी कह कर पुरे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को अहात किया है. उन्होंने अपने अभद्र और विवादीत ब्यान में कहा है कि हमलोग बोडी जेहादी कि तरह हिंदुओं और मुसलमानो का घर लूटेंगें”. उन्होंने कहा कि ‘सर्व है’
पुरा कौम जिहादी है। अभियुकत ने इसे पुर्वभी कई बार मुस्लिम समाज का अपमान किया है और इस तरह की अभद्र भाषा वाला व्यान दिया है, जिससे समाज में अशांति फैलाने और घृण कराने का प्रयास किया है. इस तरह के अपराधीक कार्यों से उसकी राजनितिक विकास में बल मिलता है। इस लिए आरोपी पर कानुनी कार्यवाही करते
हुए उन्हें जेल भेज देना चाहिए।
Also Read : IPL 2025 : रिवर्स फेज की शुरुआत आज से, आमने-सामने होंगे पंजाब और बेंगलुरू
Also Read : IPL 2025 : CSK और MI के बीच ‘एल-क्लासिको’ मुकाबला आज
Also Read : मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार
Also Read : यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में मनाया गया ईस्टर संडे
Also Read : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से भारत यात्रा पर, जयपुर में रहेंगे तीन दिन
Also Read : MI vs CSK : आज शाम वानखेड़े में होगी प्लेऑफ की जंग
Also Read : राज्य में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी