Johar Live Desk : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार फिर खानपान को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला उजागर हुआ है. पटना-हावड़ा ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को परोसे गए नाश्ते में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की पुष्टि तब हुई जब यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें साफ तौर पर नाश्ते के डिब्बे में कीड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ अन्य यात्री भी नजर आ रहे हैं, जो इस घटना को रिकॉर्ड कर रहे हैं. यात्री ने तुरंत ही इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने खेद जताया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस में इस तरह की लापरवाही देखने को मिली हो.
पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में यात्री के नाश्ते में निकला कीड़ा, बोगी में मचा हड़कंप, यात्री नाराज, रेलवे से की शिकायत, ऐसे होगी यात्रा मंगलमय ?#VandeBharat #IndianRailway #PatnaToHowrah #IRCTC #Bihar #BiharNews #बिहार_न्यूज़ #बिहार #LiveCities pic.twitter.com/kPY99fwju1
— Live Cities (@Live_Cities) April 20, 2025
क्या बोले अधिकारी?
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आईआरसीटीसी ने फूड सप्लायर को नोटिस भेजा है और खाने की गुणवत्ता की समीक्षा की जा रही है. यात्रियों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और सख्त कदम उठाए जाएं.
पुरानी घटना की भी हो रही चर्चा
बता दें कि इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब तिरुनेलवेली से चेन्नई एग्मोर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20666) में एक यात्री को नाश्ते में परोसे गए सांभर में कीड़ा मिला था. उस समय दक्षिणी रेलवे ने जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लगातार दोहराए जा रहे इन मामलों से वंदे भारत एक्सप्रेस की हाई-स्टैंडर्ड सेवाओं पर सवाल उठने लगे हैं. यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर रेलवे की गंभीरता पर भी अब सवालिया निशान लगने लगे हैं.
Also Read : मल्लिकार्जुन खरगे का बिहार दौरा आज, बक्सर में होगा जनसभा