Garhwa : गढ़वा जिले बीती देर रात एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने जश्न को मातम में बदल दिया. समारोह के दौरान की गई गोलीबारी में पांच लोग जख्मी हो गए, जिनमें तीन को गोली लगने की पुष्टि हुई है. यह मामला मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेजों गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार रेजो गांव निवासी रमाशंकर चौबे के पुत्र प्रशांत चौबे का विवाह रंका थाना क्षेत्र के रंका अस्पताल रोड निवासी शंभू पांडेय की बेटी से तय हुआ था. इसी सिलसिले में शुक्रवार रात तिलक समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में कन्या पक्ष से आए कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जो अचानक हादसे का कारण बन गई.
फायरिंग में जख्मी हुए लोगों की पहचान कंचनपुर निवासी छोटू दूबे (पिता वासुदेव दूबे), तेतरडीह निवासी मुकेश तिवारी (पिता ज्वाला तिवारी), और रंका अस्पताल रोड निवासी मनोज गुप्ता (पिता भोला साह) के तौर पर की गई है. तीनों को गोली लगी है और उन्हें तुरंत गढ़वा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि मुकेश तिवारी के आवेदन पर रोशन पाठक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे समारोहों में सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और अवैध हथियारों का इस्तेमाल न करें. हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं कानूनन अपराध हैं और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : CM-SOE की छात्राओं ने देखा वायु सेना का पराक्रम, कहा- एक दिन हम भी बढ़ाएंगे देश का मान