Araria : अररिया जिले में हाल ही में हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम, हथियार, दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आजाद नगर निवासी 36 वर्षीय मो. शमी अख्तर उर्फ सोना और सिसौना निवासी 32 वर्षीय मो. अशरफ के रूप में हुई है.
क्या था मामला
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना पांच अप्रैल की रात आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया रेलवे फ्लाईओवर पर हुई थी. जहां चार अज्ञात अपराधियों ने भरगामा के बड़हुआ गांव निवासी नीरज कुमार से हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इस मामले में आरएस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
दूसरी घटना 14 अप्रैल की रात नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर बस्ती के पास हुई. जहां दरभंगा के बहादुरपुर निवासी सलिल कुमार झा, जो अररिया सिविल कोर्ट में कार्यरत हैं. सलिल कुमार झा काम कर ई-रिक्शा से घर जा रहे थे कि तभी बदमाशों ने ई-रिक्शा रोककर हथियार के बल पर लूट की थी. इस घटना के संबंध में अररिया थाना में कांड संख्या 59/25 दर्ज किया गया था.
SDPO के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन
SDPO रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने दोनों मामलों की तफ्तीश की. तकनीकी जांच, CCTV फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 3,505 रुपये नकद, दो मोबाइल, आधार व डेबिट कार्ड, एक चाकू, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक पल्सर मोटरसाइकिल और घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार मो. अशरफ ने आरएस थाना कांड संख्या-60/25 में अन्य साथियों के साथ लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है. वहीं, पुलिस अन्य फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Also Read : “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में अगर हिम्मत है तो…”, क्या पोस्ट कर गये बाबूलाल मरांडी… देखें
Also Read : BREAKING : व्यवसायी संजय बर्मन को दिन दहाड़े मा’री गो’ली