New Delhi : अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर के पास की धरती आज यानी शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. जिसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने की है. NCS ने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 12:17 बजे आया और इसकी गहराई सतह से 86 किलोमीटर नीचे थी. यह क्षेत्र टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल के कारण पहले से ही भूकंपीय गतिविधियों के प्रति संवेदनशील माना जाता है. इसका असर सिर्फ अफगानिस्तान तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तरी भारत के जम्मू-कश्मीर तक झटके महसूस किए गए.
इन क्षेत्रों में महसूस किए गए झटके
कश्मीर घाटी में भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा गया. श्रीनगर से आई एक वीडियो में लोग एक इमारत से तेजी से बाहर निकलते दिखे. इसी तरह दिल्ली-NCR में भी लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से झटकों की पुष्टि की और अपने अनुभव साझा किए. मिली जानकारी के अनुसार अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखी है और राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है.
भूकंप की वजह क्या है?
अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है. यह इलाका यूरेशियन और इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट्स के टकराव वाले क्षेत्र में आता है, जिस कारण यहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार इस गहराई पर आया भूकंप अपेक्षाकृत कम खतरनाक होता है. लेकिन इस क्षेत्र की भूगर्भीय संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है.
Also Read : BREAKING : व्यवसायी संजय बर्मन को दिन दहाड़े मा’री गो’ली
Also Read : दरवाजे पर बारात आने से पहले आई पिता की डे’ड बॉडी
Also Read : निकायों के संवेदकों को नगर विकास विभाग ने दी चेतावनी…जानें क्यों
Also Read : 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पी’टा, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा