चक्रधरपुर: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र स्थित आसनतलिया पंचायत अंतर्गत इंदकाटा नदी के पुल के नीचे गुरुवार दोपहर डेढ़ साल के अज्ञात बच्चे (लड़का) का श’व बरामद हुआ है । गुरुवार दिन के लगभग एक बजे कुछ ग्रामीण व कुछ बच्चे इंदकाटा नदी पुलिया के नीचे नहा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने वहां करीब डेढ़ साल के एक बच्चे का श’व पड़ा देखा. बच्चे के चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान भी देखें गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी और फिर सूचना मिलने पर वहां पहुंची चक्रधरपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बतया कि मृत बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है. बच्चा इंदकाटा या आसपास के गांव का नहीं है. संभवतः किसी ने बच्चे की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया है. वहीं कुछ लोग इसे किसी कलियुगी मां के द्वारा बच्चे की हत्या कर नदी में फेंक दिये जाने की बात कह रहे हैं. उधर पुलिस बच्चे का शव नदी से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इंदकाटा पुलिया के नीचे बच्चे का शव होने की सूचना मिलने पर इंदकाटा व आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए थे.
Also read: इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद में फंसने के बाद अपूर्वा मुखीजा ने लिया ये बड़ा फैसला…
Also read: अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं, SC ने सरकार को दिया एक सप्ताह का समय
Also read: प्रमुख लुखुमुनी सोरेन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, बनी रहेगी जामताड़ा की प्रखंड प्रमुख
Also read: राष्ट्र सेवा का पहला कदम मतदान : मुख्य निर्वाचन आयुक्त