Patna : बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले नीतीश सरकार राज्यवासियों को एक के बाद एक बड़ी सौगातें दे रही है. इसी कड़ी में सरकार ने अब बिहटा से मनेर के बीच पुराने NH-30 (राष्ट्रीय राजमार्ग-30) के चौड़ीकरण की योजना को मंजूरी दी है. इस परियोजना पर करीब 70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत दानापुर के शाहपुर से बिहटा चौराहा तक 22 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इस सड़क का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पहले ही तैयार किया जा चुका है. माना जा रहा है कि इससे बक्सर और आरा जैसे जिलों से पटना शहर के दानापुर, दीघा और जेपी गंगा पथ तक संपर्क सुगम और तेज हो जाएगा.
इस परियोजना के साथ ही दीघा-खगौल नहर रोड को भी 14 मीटर चौड़ा करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी हालिया प्रगति यात्रा के दौरान इन सभी सड़कों के विकास की घोषणा की थी, और अब इन पर तेजी से अमल शुरू हो चुका है. इसके अलावा, दानापुर में बेली रोड से गोला रोड तक की सड़क चौड़ाई भी मौजूदा 7.5 मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर की जाएगी. इसके लिए निविदा प्रक्रिया मई तक पूरी कर ली जाएगी. बिहार में सड़क अधोसंरचना को लेकर सरकार की इस सक्रियता को चुनावी तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा.
Also Read : IPL 2025 : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े में आज होगी जबरदस्त भिड़ंत
Also Read : आज झारखंड में बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिनों का मौसम अपडेट
Also Read : 17 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : प्रमुख लुखुमुनी सोरेन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, बनी रहेगी जामताड़ा की प्रखंड प्रमुख