Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बस्ती के 4 बच्चों सहित 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी की 50 से अधिक झोपड़ियां जल गईं। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मनी पंचायत की है।
घटना की शुरुआत गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट से हुई, जिसके बाद आग ने तेजी से पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के कारण आग की लपटें तेजी से फैलीं और बच्चे डर के कारण बाहर नहीं निकल सके।
डीएम ने दी जानकारी:
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि हादसे में 4 बच्चों और 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा और प्रभावित लोगों के लिए दो दिनों तक खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच:
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजू पासवान के तीन बच्चों की इस हादसे में मौत हो गई। इनकी उम्र 8, 9 और 12 साल बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
अग्निशमन टीम और पुलिस पर लापरवाही का आरोप:
ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने की सूचना समय पर थाना और फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन कोई समय पर नहीं पहुंचा। जब तक दमकल की टीम पहुंची, तब तक आग काफी हद तक फैल चुकी थी।
अब भी 15 बच्चे लापता:
घटना के बाद अभी तक करीब 15 बच्चों के लापता होने की खबर है। इनकी तलाश जारी है। अग्निशमन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है और प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Also Read : 124 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक 2028 में होगी वापसी, यहां बनेगा अस्थायी स्टेडियम