Johar live desk: वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपने नाती इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां पर खुलकर अपनी राय रखी है। नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म को जहां दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, वहीं अब खुद शर्मिला टैगोर ने भी माना कि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने कहा, “फिल्म अच्छी नहीं थी, हालांकि इब्राहिम स्क्रीन पर बहुत अच्छे लग रहे थे। ऐसी बातें खुले में नहीं करनी चाहिए, लेकिन आखिरकार फिल्म को स्तर के अनुरूप होना चाहिए, और यह वैसी नहीं थी।”
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की इस डेब्यू फिल्म को दर्शकों से आलोचनाएं झेलनी पड़ीं। खासतौर पर दोनों की एक्टिंग को लेकर सवाल उठे। हालांकि, कई लोगों ने नए कलाकारों को सपोर्ट भी किया। इब्राहिम की बहन सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कई देशों में ट्रेंड करने के स्क्रीनशॉट शेयर कर भाई का साथ दिया, जबकि उनकी बुआ सोहा अली खान ने इब्राहिम को सलाह दी कि “आलोचनाओं को समझना और उनसे सीखना जरूरी है।”
फिलहाल, इब्राहिम को दर्शकों और परिवार की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के साथ अपने करियर की अगली बारी के लिए खुद को और बेहतर साबित करने की चुनौती है।
Also read: जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
Also read: जमशेदपुर के सिदगोड़ा में युवक की ह’त्या, शाराब पिलाने ले गया था नदी किनारे…
Also read: खेत में लगे एक पेड़ से किसान बना करोड़पति… जानें कैसे
Also read: क्या हुआ था उस रात जब सैफ पर हुआ था हमला, करीना ने बताई पूरी कहानी…
Also read: CSK से क्यों बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़…जानें वजह