Ranchi : झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने राज्य भर में अगले कुछ दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत तेज हवा, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना कारण
मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव एक सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते हो रहा है. जो मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड और फिर बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम के प्रभाव से झारखंड के कई इलाकों में बादल छाए रहने, गर्जन के साथ बारिश और तेज हवा की स्थिति बनी हुई है.
तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार
मौसम विभाग ने आज यानी 15 अप्रैल को पूरे झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर राज्य के पूर्वी हिस्सों में वज्रपात, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की आशंका है, जबकि पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
तापमान में दर्ज की गई गिरावट
बारिश और बादलों की वजह से राज्य के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. रांची में सोमवार को हुई भारी बारिश से मौसम बेहद सुहावना हो गया. लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
18 अप्रैल तक मौसम रहेगा ऐसा ही
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 से 18 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश व गर्जन की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 15 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल