Patna : राजधानी पटना के गांधी मैदान में बीती देर रात भीषण आग लग गई. आग की सूचना अग्निशमन विभाग को रात 1:30 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस आगजनी में करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की लकड़ी जलकर राख हो गई, साथ ही 10 घर भी इसकी चपेट में आ गए. यह हादसा गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीरमुहानी स्थित विश्वकर्मा टिम्बर के पास की बाताई जा रही है. घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आसपास की घनी आबादी में दहशत का माहौल बन गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में धुएं का गुबार सुबह तक उठता रहा. लगभग 9 घंटे तक दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं.
रेस्क्यू में जुटे 150 से ज्यादा कर्मी
फायर ब्रिगेड के अधिकारी अजित कुमार ने बताया कि आग बुझाने के लिए 30 दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था. जिनमें कंकड़बाग, लोदीपुर, पटना सिटी, सचिवालय और अन्य क्षेत्रों से गाड़ियां बुलाई गई थीं. लगभग 150 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे. आग पर काबू पाने के लिए अब तक 5 लाख लीटर से अधिक पानी का उपयोग किया जा चुका है.
जांच के लिए कमेटी का गठन प्रस्तावित
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में फंसे 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने इस भीषण अग्निकांड की जांच के लिए विशेष कमेटी के गठन की अनुशंसा की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी लग चुकी है आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है. जिसमें दम घुटने से एक कर्मी की जान चली गई थी. विश्वकर्मा टिम्बर हाउस के चारों ओर घनी आबादी और बाजार क्षेत्र है. जिससे आग की भयावहता और बढ़ गई.
Also Read : IPL 2025 : लखनऊ में भिड़ेंगी LSG और CSK, चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला!