Khunti : खेत के किनारे बने एक छोटे से घर के पास एक अज्ञात महिला बेसुध पड़ी थी। उससे लिपट कर उसका बच्चा बिलख-बिलख कर रो रहा था। बच्चे की उम्र करीब डेढ़ साल है। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उक्त महिला की सांसें थम चुकी थी। लेकिन उस अबोध बच्चे को इस बात का क्या पता कि इस दुनिया में अब उसका कोई नहीं। मां का आंचल भी सिर से छिन चुका है। इस बच्चे का रोना सुन वहां मौजूद हर किसी का कलेजा दरक गया। इस घटना की मिली सूचना पर खूंटी के सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास और मुरहू थानेदार रामदेव यादव टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले रोते-बिलखते बच्चे को गोद में उठाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि महिला रविवार की सुबह अकेले खेत की ओर जा रही थी। तभी वह रास्ते में गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। कुंजला और आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई भी महिला को पहचान नहीं पाया। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया की मदद से मृतका की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। मासूम बच्चे को सहयोग विलेज चाइल्ड होम भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही थी, ताकि उसकी उचित देखभाल हो सके। यह हृदयविदारक घटना खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र से सामने आई है।
Also Read : चाय दुकानदार की बॉडी मिली नाले में, इलाके में सनसनी
Also Read : CM ने विधानसभा से “वॉकथॉन” को दिखाई हरी झंडी, कहा- संपूर्ण राष्ट्र के महानायक हैं आंबेडकर
Also Read : शादी से पहले दर्दनाक हादसा, 1 की मौ’त, दूसरा गंभीर
Also Read : रामगढ़ में अपराधियों का तांडव: हाईवा पर फायरिंग के बाद लगाई आग, CCTV में कैद हुए संदिग्ध
Also Read : ह’त्या कर अपने साथ ले गए सिर, ध’ड़ को छोड़ा सड़क किनारे
Also Read : नगड़ी में किसान को मा’री गो’ली, अस्पताल में इलाजरत