Ranchi : रांची के सदर अस्पताल स्थित सभागार भवन में अरडेंट होम्यो फोरम के बैनर तले दो दिवसीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र से आए अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. श्रीकृष्णा दाफले, डॉ. आलोक कुमार और डॉ. ईशा ओहरी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।
सेमिनार में मानसिक स्थिति, सामाजिक व्यवहार, मानसिक इच्छाओं के दमन से उत्पन्न रोगों और उनके होम्योपैथिक उपचार पर विशेष चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे सही रूबरिक्स के चयन से बिना किसी शारीरिक नुकसान के, मरीजों को प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार थे। उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सा को सरल, सुरक्षित और प्रभावशाली बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से इसे अपनाने की अपील की। इस सेमिनार में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 300 चिकित्सक शामिल हुए। इस सेमिनार का उद्देश्य होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और चिकित्सकों को नवीनतम जानकारी से अवगत कराना था।
मौके पर रांची, धनबाद, कोडरमा सहित कई जिलों के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक जिनमें डॉ. अरविंद तिवारी, डॉ. लक्ष्मण मोदी, डॉ. सुवेंदु माईति, डॉ. भावेश कुमार गंगानी, डॉ. निशांत कुमार मोदी, डॉ. शंपा चांद, डॉ. कविता गंगानी, डॉ. पंकज कुमार मेहता, डॉ. विक्रम सम्राट, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. कृष्णा कुमार और डॉ. संजीत कुमार पांडेय शामिल थे।
Also Read : साई मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव इस दिन, विशेष भक्तिमय कार्यक्रमों का होगा आयोजन
Also Read : इनामी डकैत सहित पांच अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Also Read : जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे बीएलओ दीदी : मुख्य चुनाव आयुक्त
Also Read : आदिवासी भुईहरी जमीन की प्रकृति बदलकर बेचने का मामला गंभीर : बाबूलाल