Johar Live Desk : चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकांश लोग दिनभर एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि यह ठंडी हवा शरीर को आराम तो देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC की हवा आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकती है? विशेषज्ञों के अनुसार एयर कंडीशनिंग से स्किन समस्याएं हो सकती हैं, जो आपकी त्वचा को प्रभावित करती हैं. आइए जानते हैं कि AC की ठंडी हवा स्किन को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है और इससे बचाव के उपाय क्या हैं.
AC से होने वाली स्किन समस्याएं :
AC का लगातार इस्तेमाल स्किन की नमी को कम करता है, जिससे विभिन्न समस्याएं हो सकती हैं :
- ड्राईनेस और डिहाईड्रेशन : AC की हवा से त्वचा की नमी में कमी आती है. जिससे स्किन सूखी, परतदार और खुजली वाली हो सकती है. इस स्थिति में स्किन का रंग भी फीका पड़ सकता है और त्वचा पर कसाव महसूस हो सकता है.
- सेंसिटिविटी और एलर्जी : सूखी त्वचा में जलन और एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है. लंबे समय तक AC में रहने से एक्जिमा, सोरायसिस और रोसैसिया जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं.
कैसे बचें AC से होने वाली स्किन समस्याओं से?
- फेस मिस्ट का उपयोग करें : गर्मी में त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें. यह न केवल त्वचा को ताजगी देता है, बल्कि हाइड्रेशन भी बनाए रखता है. ग्लिसरीन, हाइलूरोनिक एसिड और ग्लाइकोल जैसे तत्वों से युक्त मिस्ट का चुनाव करें.
- लोशन लगाना न भूलें : त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के लिए हाथ, पैर, गर्दन और शरीर के खुले हिस्सों पर लोशन लगाना न भूलें. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे सूखने से बचाता है.
- डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें : AC के प्रभाव को कम करने के लिए कमरे में डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें. यह कमरे में नमी बनाए रखने में मदद करता है और त्वचा को ड्राई होने से बचाता है. अगर आपके पास डीह्यूमिडिफायर नहीं है, तो आप AC के पास पानी की बाल्टी भी रख सकते हैं, जिससे नमी बनी रहती है.
Also Read : UPSC ने 111 पदों पर निकाली VACANCY, अभी करें अप्लाई