Arwal : अरवल जिला में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना अरवल जिला अंतर्गत मेहंदिया थाना क्षेत्र के NH-139 के पास की है. बताया जा रहा है कि बेलसार के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, तो वहीं उनकी मां बेतरह जख्मी हो गई है.
मृतकों की शिनाख्त सोहसा गांव निवासी संतोष कुमार (17 वर्ष) और सर्वेश शर्मा (6 वर्ष) के रूप में की गई है. जख्मी की पहचान दोनों की मां अर्चना कुमारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उनकी मां अर्चना कुमारी एक आशा कार्यकर्ता हैं. जख्मी हालत में उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल और फिर पटना एम्स रेफर किया गया. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वह अपने छोटे भाई सर्वेश का इलाज कराने मां के साथ बाइक से अरवल जा रहा था. इसी दौरान बेलसार के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और आक्रोश में आकर NH-139 को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
सूचना मिलते ही मेहंदिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा. वहीं, घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार और थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक भी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने परिजनों को सरकारी सहायता एवं मुआवजे का आश्वासन दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ UD केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मृतकों के पिता समीर शर्मा दिल्ली में निजी नौकरी करते हैं. उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि संतोष, अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि सर्वेश सबसे छोटा था. मां अर्चना, समीर शर्मा की दूसरी पत्नी हैं, जिनसे उन्होंने पहली पत्नी के निधन के बाद विवाह किया था. गांव में शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से NH-139 पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी और सड़क सुरक्षा के सख्त उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
Also Read : गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर बॉयज हॉस्टल पहुंचा युवक, फिर…