Haryana (Sonipat) : हरियाणा के सोनीपत शहर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जहां कॉलेज हॉस्टल में एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जाते हुए पकड़ा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यूनिवर्सिटी के कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स एक बड़े सूटकेस को खोल रहे हैं और वहां खड़े कुछ स्टूडेंट्स उस पूरी घटना का वीडियो बना रहे हैं. जैसे ही सूटकेस खुलता है, उसमें से एक लड़की बाहर निकलती है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं.
कैसे हुआ खुलासा?
बताया जा रहा है कि छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर हॉस्टल के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन अचानक झटका लगने से लड़की के मुंह से चीख निकल गई. गार्ड्स ने शक के आधार पर सूटकेस की जांच की और मामला सामने आ गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सूटकेस से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी या बाहरी. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाक की बहार
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “इन दिनों सूटकेस का इस्तेमाल कई तरीके से हो रहा है. खैर, मुझे आइडिया अच्छा लगा. हालांकि, इसे आजमाने की मेरी उम्र निकल चुकी.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसा एक बार हमारे हॉस्टल में भी हो चुका है.”
Also Read : एनका’उंटर में तीन नक्सली ढेर, रुक-रुक कर चल रही गोलियां
Also Read : भारत के इस पड़ोसी देश में कांपी धरती, जम्मू और कश्मीर में भी महसूस किये गये झटके
Also Read : ‘फुले’ फिल्म पर बढ़ते विवादों के बीच डायरेक्टर ने दी सफाई, रिलीज डेट पर दिया अपडेट