Johar Live Desk : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानवता और रिश्तों की मिसाल पेश की है। ओम बिरला ने 6 साल किये गये अपने वादे को पूरा किया है। वे पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे. बता दें कि शहीद हेमराज मीणा की बेवा से ओम बिरला ने करीब 6 साल पहले वादा किया था कि उनकी बेटी की शादी में मायरा लेकर आयेंगे।
शहीद की बीटिया के शादी समारोह का आयोजन राजस्थान के झालावाड़ जिले के सांगोद शहर में किया गया, जहां बिरला के साथ सांगोद विधायक व राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी पहुंचे। दोनों ने शहीद की वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया। बिरला ने मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई और मधुबाला ने उन्हें तिलक कर आरती उतारी। मायरे की रस्म के दौरान माहौल भावुक हो गया और सभी ने शहीद हेमराज मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
View this post on Instagram
2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा की शहादत के बाद ओम बिरला ने उनकी पत्नी मधुबाला को बहन मानते हुए हर सुख-दुख में साथ देने का वचन दिया था। तब से मधुबाला हर रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती आ रही हैं और इस भाई-बहन के रिश्ते को समाज में एक मिसाल के रूप में देखा जाता है।
सामाजिक न्याय की बात भी उठाई
ओम बिरला नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “महात्मा फुले और बाबासाहेब आंबेडकर ने सामाजिक न्याय और समानता की नींव रखी। उनकी सोच और संघर्ष आज भी लोकतंत्र को दिशा देते हैं।” बिरला ने कहा कि शिक्षा और स्वावलंबन के जरिए ही वंचित वर्गों का सशक्तिकरण संभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सिर्फ कागजों तक नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।
View this post on Instagram
भावविभोर हुआ समारोह
मायरे की रस्म में ओम बिरला की भावनात्मक भागीदारी और मधुबाला से भाई-बहन का यह मजबूत रिश्ता देखकर वहां मौजूद लोग भावविभोर हो उठे। यह समारोह सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि देश के उन शहीदों के प्रति सम्मान और कर्तव्य का प्रतीक बन गया जो अपने प्राणों की आहुति देश के लिए देते हैं।
Also Read : बंगाल के मुर्शिदाबाद में हालात तनावपूर्ण, फ्लैग मार्च के बाद BSF ने संभाला मोर्चा