Jamui : बिहार के जमुई जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग महिला की बॉडी खून से लथपथ हालत में घर के बाहर मिली. मृतक की शिनाख्त स्वर्गीय जुगल यादव की पत्नी सुगनी देवी (74 वर्षीय) के रूप में की गई है. बॉडी की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. घटना झाझा थाना क्षेत्र के ढिबा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाते ही झाझा थाना की पुलिस और एसडीपीओ राजेश कुमार स्पॉट पर पहुंचे और बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुगनी देवी की बहन ने बताया कि सुगनी अपनी नातिन की शादी के लिए डेढ़ लाख रूपये एक मोटरी में बांध कर रखी हुई थी और उसी मोटरी में कुछ जेवर भी थे. परिजनों का आरोप है कि यह घटना पैसे के लिए हुआ है और देर रात उनकी हत्या कर दी गई है. FSL टीम भी घटना से संबंधित अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का पर्दा फास होगा.
Also Read : नक्सलियों ने सरकार से फिर लगायी सीजफायर और शांति वार्ता की गुहार, गृह मंत्री के लिए कही ये बात..
Also Read : श्रीवल्ली, अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे ने भारत को दिलाई पहली जीत
Also Read : CM नीतीश अचानक पहुंचे इन मंत्रियों के घर… जानें क्यों
Also Read : टाटीसिलवे गोदाम के पास गड्ढे से दो युवकों का श’व बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : RCB vs DC : बेंगलुरु की पिच पर बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला? जानें