Ranchi : राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके से के बैटरी चोरी की घटना सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ठाकुरगांव थाना क्षेत्र का है, जहां बैटरी चुराने के बाद चोर तो भाग गये लेकिन उनकी पिकअप वैन और बाइक ग्रामीणों के कब्जे में आ गई।
क्या है पूरा मामला :
रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में बीएसएनएल टावर से बैटरी चोरी करने के इरादे से आये थे। घटना मंगलवार देर रात की है। ग्रामीणों ने बताया की चोर टावर की बैटरी चुराने के लिए गांव में घुसे थे और घटना को अंजाम देने के फिरक मे थे लेकिन ग्रामीणों को जगा देख वह भागने लगे। चोर तो भागने में कामियाब हो गए लेकिन घटना में इस्तेमाल किया गया 2 वाहन ग्रामीणों के हाथ लग गया। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय है बैटरी चोर गिरोह का नेटवर्क
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे ममाले की जांच कर रही है। इस पूरी घटना पर स्थानिय पुलिस ने बताया की हाल के दिनों में ठाकुर गांव, चान्हो और मांडर में बैटरी चोर गिरोह का नेटवर्क बहुत ज्यादा सक्रिय हो गया है। पुलिस के अनुसार, चोर मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने के इरादे से गांव में घुसे थे। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते वे बैटरी चुराने में सफल नहीं हो सके और मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन चोरों का कोई संगठित गिरोह तो नहीं है, जो लगातार बैटरियों की चोरी को अंजाम दे रहा है।
गांव में पहले भी घट चुकी हैं बैटरी चोरी की कई घटनाएं
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में बैटरी चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। ग्रामीणों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Also Read : GT vs RR : अहमदाबाद में होगा गुजरात और राजस्थान का रोमांचक मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट