Patna : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर हैं. पटना में उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की. पटना से सीधे बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में हिस्सा लिया और लगभग एक किलोमीटर पैदल चले. इसके बाद वे पटना लौट आए और SKM हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे.
इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ. मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने ‘देखो-देखो कौन आया, शेर आया’ के नारे लगाए. राहुल गांधी को इस मौके पर गदा और गौतम बुद्ध की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नमक सत्याग्रह आंदोलन की 95वीं वर्षगांठ पर किया गया था. जिसमें शहीद बुद्धु नोनिया और रामचंद्र जी विद्यार्थी के योगदान के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन में जगजीवन राम के योगदान पर चर्चा की गई.
बता दें कि राहुल गांधी की पदयात्रा बेगूसराय में महज 24 मिनट में खत्म हो गई. हालांकि वे कन्हैया कुमार की यात्रा में पहले ही शामिल हो चुके थे. बेगूसराय में एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की जानी थी, लेकिन कुछ समय पहले इसे रद्द कर दिया गया. कांग्रेस पार्टी इस दौरे के माध्यम से बिहार में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है और राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से व्हाइट टी-शर्ट में आने की अपील की थी. राहुल गांधी का यह बिहार दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Also Read : मुजफ्फरपुर के डॉ. आदित्य शेखर ने खोजी निमोनिया की नई दवा
Also Read : बेगूसराय में राहुल गांधी ने की 1 KM पदयात्रा, हुई फूलों की बारिश
Also Read : MI vs RCB के बीच 20वां मुकाबला आज, बुमराह और रोहित की वापसी की उम्मीद
Also Read : झारखंड में तेज गर्मी से राहत की उम्मीद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट