Chhattisgarh : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में नक्सलवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा से किसी को खुशी नहीं होती, और यह एक गंभीर समस्या है। अमित शाह ने दावा किया कि अगले वर्ष मार्च तक भारत से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा और नक्सली अब आदिवासियों के विकास को नहीं रोक सकते।
अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों और विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बस्तर को अगले पांच साल में ऐसा विकास देने की योजना बना रहे हैं। जिसे पिछले 50 सालों में नहीं देखा गया। यह केवल शांति और सहयोग से ही संभव होगा। जिसमें आदिवासी समुदाय का सक्रिय योगदान जरूरी है। अमित शाह ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में मदद करेंगे और अपने क्षेत्र को माओवादी मुक्त घोषित करेंगे, उन्हें निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
अंत में, शाह ने बस्तर पंडुम महोत्सव को अगले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की, जिसमें देशभर के आदिवासी भाग लेंगे। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अनुरोध करेंगे कि वे इस कार्यक्रम के उद्घाटन में भाग लें और आदिवासी समुदाय को आशीर्वाद दें।
Also Read : दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से सितारों ने दी अंतिम विदाई
Also Read : आखिर क्या है आईपीएल में रिटायर्ड आउट नियम, जानें Details…
Also Read : संजय कुमार दास बने जुगसलाई थाना के नये थानेदार
Also Read : मशहूर रैपर Travis Scott दिल्ली में मचाएंगे धूम… जानिये कब
Also Read : रामनवमी को लेकर गिरिडीह पुलिस चौकस, इन रूटों का किया गया सत्यापन
Also Read : मधुमक्खियों ने किया हमला, बीस से अधिक स्टूडेंट्स जख्मी