Ranchi : बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. रांची समेत आस-पास के इलाकों में छाई बदली और हवाओं के रुख में बदलाव के कारण गर्मी में कमी आई और मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की 4 अप्रैल की भविष्यवाणी सही साबित नहीं हो पाई. विभाग ने शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन दिनभर खिली धूप निकली.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके साथ ही, आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसकी वजह से बारिश और वज्रपात (बिजली गिरने) की पूरी संभावना है.
जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम
राज्य में कल यानी रामनवमी के दिन मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
तेज हवा के साथ वज्रपात
7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कई जगहों में बादल छाए रहेंगे. जिससे कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. संताल परगना के इलाके में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है. मौसम विभाग ने सात अप्रैल को येलो एवं आठ अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : बोकारो में धारा 163 लागू, जानें किन गतिविधियों पर लगी रोक…
Also Read : Big Breaking: बोकारो की कांग्रेस विधायक पुलिस हिरासत में, धारा 163 उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई
Also Read : रातु में हाथी की वापसी, ग्रामीणों में फैली दहशत…