Khunti : DDC श्याम नारायण राम ने जिले के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे विकास कार्यों की गुंणवत्ता का ध्यान रखें। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
DDC समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला योजना, विशेष केंद्रीय सहायता, डीएमएफटी, अन्य वर्क्स एजेंसियाँ, जिला अनाबद्ध निधि, नीति आयोग एवं प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान योजनाओं की प्रगति, व्यय की स्थिति एवं कार्यान्वयन की गुणवत्ता की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाएं निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कार्य में लापरवाही नही बरतने एवं कार्य गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराने को कहा। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं की जमीनी स्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाए और अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। वहीं कार्य पूर्ण होने के पश्चात ससमय हैंड ओवर करने सहित उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं अन्य दस्तावेज जमा करने को कहा गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला अभियंता, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता और संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : बेगूसराय में आ’ग ने मचाया तांडव
Also Read : वक्फ बिल पास होने के बाद PM ने दी प्रतिक्रिया.. जानें क्या कहा
Also Read : रामनवमी से पहले गढ़वा में भी उड़ा ड्रोन, पुलिस रख रही पैनी नजर (VIDEO)