Johar live desk: आज कल युवाओं में आईफोन खरीदने का क्रेज गजब का है वजह क्या है? वजह है ये वेहम पालना की आईफोन रखने वालों को समाज में थोड़ा ऊंचे ओहदा वाला समझा जाता है। इसी कारण आईफोन की ब्रिकी भारत में धड़ल्ले से हो रही, जिनके पास पैसे हैं वो तो इसे ले ही रहे हैं और जिनके पास नहीं है वे ईएमआई लोन पर ये फोन खरीद रहे। यही आईफोन कर्नाटक ने एक 24 वर्षीय युवक ने खरीदा इसके बाद जब उसके पिता ने उसे डांटा तो उसने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।
पिता ने क्यों लगाई फटकार?
मामला कर्नाटक के बेलगावी का है, यहां एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आ रही है, जब एक युवक को उसके पिता ने आईफोन खरीदने के कारण डांटा तो उसने सुसाइड कर लिया। दरअसल बेलगावी के न्यू वैभव नगर का रहना वाला 24 वर्षीय मुस्तफिज अब्दुल रशीद शेख अपना शौक पूरा करने के लिए 70,000 रुपये की कीमत का आईफोन खरीदा, वो भी ईएमआई पर, फिर जब उसके पिता ने उसे इस कारण डांटा कि वह मंहगे फोन के बजाए वह सस्ता फोन भी ले सकता था तो वह पिता की इस बात से काफी नाराज हो गया और कमरे में चला गया।
नाराज होकर लगा ली फांसी
थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने उसे कमरे से बाहर आने के लिए आवाज लगाई तो उधर से कोई जवाब नहीं आया, थोड़ी देर तक यह सिलसिला चलता लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया तो परिवार घबरा गया, उन्होंने फिर कमरे को खटखटाया, लेकिन फिर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो सभी नजारा देख चीख पड़े क्योंकि मुस्तफिज अब्दुल रशीद शेख ने फांसी लगा लगी थी। इसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर भागे लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।ईएमआई पर खरीदे जा रहे महंगे फोन
बीते साल पहले इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की ओर से एक रिपोर्ट भी जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि भारत में ज्यादातर महंगे फोन ईएमआई पर खरीदे जा रहे हैं। साथ ही एक यूट्यूबर ने भी दावा किया था कि भारत में 70 फीसदी से अधिक आईफोन ईएमआई पर खरीदे जाते हैं क्योंकि लोग उन्हें पे करके खरीदने में सक्षम नहीं हैं।