Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन का रोमांच अब तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। अब तक कई रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं और अगला मैच 5 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, यानि चेपॉक स्टेडियम मे खेला जाएगा । दिल्ली इस सीजन मे एक भी मैच नहीं हारी है , इसलिए दिल्ली अपने जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी। वहीं, चेन्नई की कोशिश होगी कि वो दिल्ली के विजय रथ को रोके।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 19 बार CSK को जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 11 बार मुकाबला जीता है। इससे साफ है कि रिकॉर्ड के मामले में चेन्नई का पलड़ा भारी है।
CSK की संभावित प्लेइंग 11
1. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) – बैट्समैन
2. रचिन रवींद्र – बैट्समैन
3. राहुल त्रिपाठी – बैट्समैन
4. महेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैन
5. शिवम दुबे – ऑलराउंडर (इम्पैक्ट प्लेयर)
6. सैम कर्रन – ऑलराउंडर
7. रवींद्र जडेजा – ऑलराउंडर
8. रविचंद्रन अश्विन – बॉलर
9. नूर अहमद – बॉलर
10. खलील अहमद – बॉलर
11. मथीशा पथिराना – बॉलर
IPL 2025 के चौथे मैच में कप्तान ऋतुराज और त्रिपाठी ओपनिंग करेंगे , तीसरे नंबर पर रचिन, और चौथे पर शिवम दुबे को भेजा जा सकता है।
DC की संभावित प्लेइंग 11
1. जेक फ्रेजर-मैकगर्क – बैट्समैन
2. फाफ डु प्लेसिस – बैट्समैन
3. अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) – बैट्समैन
4. केएल राहुल – बैट्समैन
5. अक्षर पटेल (कप्तान) – ऑलराउंडर
6. ट्रिस्टन स्टब्स – बैट्समैन
7. विप्रज निगम – ऑलराउंडर
8. मिशेल स्टार्क – बॉलर
9. कुलदीप यादव – बॉलर
10. मोहित शर्मा – बॉलर
11. मुकेश कुमार – बॉलर
अगर रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है, लेकिन दिल्ली की मौजूदा फॉर्म शानदार है। दोनों टीमों के पास अच्छे बैट्समैन, ऑलराउंडर और मजबूत बॉलिंग लाइनअप है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
चेन्नई की पिच कैसी होगी ?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन टी20 मैचों में बल्लेबाजों को भी यहां अच्छी मदद मिलती है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अक्सर फायदा मिलता है, इसलिए टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। शुरू में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनरों का प्रभाव बढ़ता है। हाल ही में यहां एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिला, जिससे यह भी साफ है कि बल्लेबाजी के लिए पिच सपाट हो सकती है।
चेन्नई का मौसम कैसा होगा ?
5 अप्रैल को चेन्नई में मौसम हल्के बादलों से घिरा रहेगा । हांलाकि बारिश की संभावना कम है । तापमान करीब 33°C अधिकतम और 26°C न्यूनतम रहने का अनुमान है।
Also Read : स्कूटी सवार युवक को सिर में मा’री गो’ली, फिर…