Ranchi : झारखंड में रामनवमी पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज यानी शुक्रवार को एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) करेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इस समीक्षा बैठक में राज्य के सभी जिलों के डीसी (जिला उपायुक्त) और एसपी (पुलिस अधीक्षक) शामिल होंगे। इसके अलावा एडीजी अभियान, आईजी अभियान और सभी रेंज के डीआईजी भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। बैठक का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि रामनवमी के दौरान राज्य में किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो।
सुरक्षा को लेकर पहले भी हो चुकी है बैठक
रामनवमी को लेकर राज्य सरकार पहले से ही सतर्क है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 26 मार्च को ही राज्य के सभी एसपी के साथ एक समीक्षा बैठक की थी। उस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए थे ताकि त्योहार के दौरान शांति बनी रहे।
डीजीपी के दिशा-निर्देश क्या थे?
1. असामाजिक तत्वों पर नजर: डीजीपी ने सभी जिलों को हिदायत दी थी कि असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर नजर रखी जाए।
2. जुलूस के रास्तों का जांच: उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिया कि वे जुलूस के रास्तों का भौतिक रूप से निरीक्षण करें ताकि कोई बाधा न आए।
3. ड्रोन से निगरानी: धार्मिक स्थलों और जुलूसों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया था।
4. संवेदनशील जिलों में सतर्कता: जहां पहले कभी सांप्रदायिक तनाव हुआ है, वहां विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
5. सोशल मीडिया पर नजर: डीजीपी ने अफवाहों पर निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही थी।
Also Read : बोकारो स्टील प्लांट मामला : अभी भी डटे हुए हैं प्रदर्शनकारी, तेनु नहर को दो जगह से कर दिया है क्षतिग्रस्त