Jamshedpur : जमशेदपुर में आगामी पर्व को देखते हुए प्रशासन ने दो दिन तक नो एंट्री लागू की है। इसके तहत दो अलग-अलग सर्कुलर जारी किए गए हैं, जिनमें 29 मार्च और 31 मार्च को भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
29 मार्च को नववर्ष यात्रा जुलूस
पहली नो एंट्री 29 मार्च को सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक लागू की जाएगी। यह व्यवस्था हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित नववर्ष यात्रा जुलूस के मद्देनज़र लागू की गई है। इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा, जबकि बसों का परिचालन सामान्य रहेगा।
31 मार्च को ईद
दूसरी नो एंट्री 31 मार्च को सुबह 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक लागू होगी, जो ईद के अवसर पर लागू की गई है। इस दिन भी भारी वाहनों के चलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा, लेकिन बसों का संचालन सामान्य रूप से चलता रहेगा।
प्रशासन का सर्कुलर
जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक की ओर से इन दोनों तारीखों के लिए अलग-अलग सर्कुलर जारी किए गए हैं। इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
कारोबारी और उद्योगों को हो सकती है दिक्कत
हालांकि, नो एंट्री की इस व्यवस्था से शहर के उद्योगों और कारोबारियों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि बड़ी गाड़ियों से माल की आवाजाही नहीं हो पाएगी। इस कारण व्यावसायिक गतिविधियों पर भी असर पड़ सकता है, खासकर जिन कंपनियों को भारी माल की सप्लाई करनी होती है।
Also Read : त्योहार को लेकर अलर्ड मोड पर झारखंड पुलिस, 4533 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती
Also Read : जमशेदपुर में युवक पर चापड़ से हुआ हमला, जांच में जुटी पुलिस…
Also Read : त्योहार को लेकर अलर्ड मोड पर झारखंड पुलिस, 4533 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती
Also Read : भूपल साव ह’त्याकांड : उबाल पर लोगों का गुस्सा, पंडरा से रातू तक सभी दुकानें बंद
Also Read : JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी सहित 2 अरेस्ट