Ranchi : राजधानी के यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने 1 अप्रैल 2025 से राजधानी से खुलने वाली दो ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है. ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू और ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू की समय सारणी में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों की समय सारणी में हुआ बदलाव
ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू हटिया से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू टाटानगर से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी. हटिया-झारसुगुड़ा मेमू की समय सारणी नुआगांव से झारसुगुड़ा के बीच पहले की तरह ही रहेगी. जबकि टाटानगर-बरकाकाना मेमू की समय सारणी चांडिल से बरकाकाना के बीच पूर्वरत रहेगी.
टाटानगर-जम्मुवती एक्सप्रेस में लगेंगे 2 अतिरिक्त कोच
टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मुवती एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की गई है. 2 से 28 अप्रैल तक थर्ड एसी के 2 अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर लगेंगे.
Also Read : अनिल टाइगर की ह’त्या का राज खोलेगा संतु, रांची पुलिस कर रही है पूछताछ
Also Read : प्रमोशन के दौरान धमकियों पर आया सलमान का जवाब, कहा: ‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है’…
Also Read : CM हेमंत सोरेन का प्रयास ला रहा रंग, मानव तस्करी की शिकार 25 नाबालिग लौटी झारखंड
Also Read : अनिल टाइगर को दी गई अंतिम विदाई, रघुवर-सुदेश सहित कई नेता, मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल
Also Read : Ola-Uber के छूटेंगे पसीने, भारत सरकार करने जा रही यह काम
Also Read : विपक्ष का सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन, कार्यवाही इतने समय के लिए स्थगित
Also Read : झारखंड विस : नेता प्रतिपक्ष ने अनिल टाइगर ह’त्या पर उठाए गंभीर सवाल
Also Read : राजकुमार राव की फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ की RELEASE DATE बढ़ी आगे… जानें